अयोध्या में कैंसर के प्रति जुलूस निकालकर सबको किया गया जागरूक

वासुदेव यादव
अयोध्या। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अयोध्या नगरी में नारायण कैंसर सेवा संस्थान की ओर से कैंसर जागरूकता मार्च निकाला गया। जिसे अशर्फी भवन चौराहे पर सपा नेता पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नारायण कैंसर सेवा संस्थान के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता "नंदू ",पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता नागा रामकुमार दास, रामकोट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि पहलवान घनश्याम दास,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फैजाबाद के जिला सहायक सचिव संपूर्णानंद बागी ,सपा नेता बलराम चौधरी, डाक्टर जगदीश जयसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस जागरूकता मार्च में कमला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामकोट अयोध्या के शिक्षकों और छात्रों ने भारी संख्या में शिरकत की। जागरूकता मार्च में शामिल सभी लोग अपने हाथों में कैंसर संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे और गगनभेदी नारे "तंबाकू गुटका खाओगे तो,अपनी मौत स्वयं बुलाओगे।" कैसा हो हमारा भारत -- कैंसर मुक्त हो हमारा भारत " जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।
यह मार्च अशर्फी भवन चौराहे से शुरू होकर विभीषण कुंड, मत्तगजेन्द्र चौराहा , डाकघर चौराहा, शास्त्री नगर, बाबू बाजार तुलसी उद्यान,होते हुए नयाघाट चौराहे पर पहुंचा जहां इसका समापन किया गया।
इस दौरान ,डा0राम कृष्ण जायसवाल ,कांग्रेस नेता श्रीनिवास पौद्दार, तिवारी मंदिर के महंत एवं भाजपा नेता गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व सभासद रमेश राणा, सीता राजमहल के महंत श्याम बिहारी दास , विनोद पाठक भाजपा नगर अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, रामजी शुक्ला पत्रकार वासुदेव यादव सहित अन्य लोग जगह-जगह मार्च में शामिल होते चले गए। मार्च का समापन नयाघाट पर करते हुए लोगों ने तंबाकू, बीड़ी, गुटका, पान मसाला आदि का सेवन न करने की लोगों से अपील की ।इस मार्च के दौरान कैंसर होने के कारण और उससे बचाव के बारे में जानकारी वाले पर्चे नारायण सेवा कैंसर संस्थान की ओर से वितरित किये गये। नारायण कैंसर सेवा संस्थान अयोध्या के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता "नंदू "ने जागरूकता मार्च में शामिल होने वाले शिक्षक शिक्षकों, छात्रों ,संभ्रांत नागरिकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।




