संभल में अनोखी शादी, जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, दुल्हन को तिरंगे रंग की फूलों की वरमाला पहनाई

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में चंदौसी (Chandausi) के एक रोडवेज कर्मी ने अपने बेटे का विवाह राष्ट्रवाद को समर्पित कर दिया. सीएए और एनआरसी समर्थक रोडवेजकर्मी के पुत्र के विवाह में दूल्हे ने तिरंगा रंग की पगड़ी पहनी, फिर तिरंगा रंग के फूलों से बनी जयमाला दुल्हन को पहनाई. यही नहीं शादी में जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने का फ्लैक्स लगाया गया. बैंकेट हाल को तिरंगे रंग से सजवाया गया और तो और शहनाई संग शादी में देशभक्ति के गीत बजाए गए.
राष्ट्रवाद के रंगों में सराबोर ये शादी संभल की व्यापारिक नगरी चंदौसी से सामने आई है. यहां रोडवेजकर्मी अनिल मिश्रा के पुत्र मोहित मिश्रा की शादी में सब तिरंगामय ही नजर आ रहा था. दूल्हे ने तिरंगा पगड़ी पहनी. दुल्हन को तिरंगे रंग की फूलों की वरमाला पहनाई. वैंकेट हॉल को तिरंगे रंग से सजाया गया और तो और स्टेज पर जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने की मांग का फ्लैक्स लगया. शादी में शहनाई संग देश भक्ति के गीतों की छटा बिखरी.
राष्ट्रवाद के रंग में सराबोर इस अनोखी शादी में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर शादी का आनंद और बढ़ा दिया. यहां हम आपको एक और खास बात बताते चलें कि रोडवेजकर्मी का ये वही परिवार है, जिसने शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन किया था. लोगों को शादी का कार्ड देते समय सीएए और एनआरसी की वास्तविकता लोगों को बताई थी.
सीएए विरोध के दौरान रोडवेज बसों में आगजनी से आहत होकर उठाया ये कदमदरअसल संभल समेत देश भर में सीएए के विरोध के नाम पर उन रोडवेज बसों में तोड़फोड़ और आगजनी से रोडवेजकर्मी को बहुत दुख हुआ. इसलिए उन्होंने शादी के कार्ड पर न सिर्फ सीएए एनआरसी का समर्थन किया बल्कि लोगों को कार्ड देते समय सीएए एनआरसी की वास्तविकता बताई. उनके इस अंदाज को व्यापक समर्थन मिला और अब रात भर चले बेटे के शादी समारोह को राष्ट्रवाद को समर्पित कर रोडवेज कर्मी ने शादी को यादगार बना दिया.




