"प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान " के अंतर्गत उत्तीर्ण छात्र-छात्रों को प्रमाणपत्र का वितरण

आजमगढ़
सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय की कंपनी सी एस सी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से अनेक जनोपयोगी योजनाएं चलायी जा रही हैं । सी एस सी के जिला समन्यवक आशुतोष यादव ने बताया की, कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान " पिछले तीन वर्षों से चलायी जा रही है जिसके अन्तगर्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को डिजिटल साक्षर किया जाता है । अभियान के तहत 14 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर से मुफ्त में प्रशिक्षण ले सकता है । इस प्रशिक्षण में लोगो को मोबाइल से लेकर कंप्यूटर तक की मूलभूत जानकारी दी जाती है साथ ही मोबाइल से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने का प्रशिक्षण दिया जाता है । साथ ही जिला समन्यवक ने बताया की इस समय भारत सरकार द्वारा आर्थिक गणना का काम चल रहा है जिसमें परिवारों के उद्यमों, गैर-जोत कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र में वस्तुओं,सेवाओं (स्वयं के उपभोग के अलावा) के उत्पादन एवं वितरण की गणना की जाएगी।यह गणना प्रत्येक पांच वर्षों में की जाती है। पिछली गणना 2013 में की गयी है। इसी क्रम में आज बुढनपुर तहसील के शाहपुर ग्राम पंचायत में स्थित कॉमन सर्विस सेण्टर पर पी एम् जी दिशा में उत्तीर्ण छात्र-छात्रों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जंग बहादुर यादव ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया ।श्री यादव ने बताया की इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गांव के लोगो में जागरूकता फैलती हैं और लोगों की सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से मिलती है । कार्यक्रम में सी एस सी संचालक शाहबाज राही,सुजीत तिवारी,संदीप कुमार ,पूनम कुमारी,मोहम्मद जावेद इत्यादि लोग रहें ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




