Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सात फेरा लेने से पहले पुलिस ने किशोरी की शादी रोकी

सात फेरा लेने से पहले पुलिस ने किशोरी की शादी रोकी
X

सेवापुरी

कपसेठी पुलिस.ने प्रेमी की शिकायत पर किशोरी की शादी रोक दिया और उसे नारी निकेतन भेज दिया है।

बताया जाता है किबडागांव थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव निवासी सरोजा पाल नामक किशोरी की शादी परिवार के लोग राजाराम पाल निवासी खरगपुर ज्ञानपुर जनपद भदोही से मां कालिका मंदिर में कालिकाधाम.मे सोमवार को करा रहे थे।इसकी जानकारी जब प्रेमी को हुयी तो वह कपसेठी पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रोक दिया

बता दे कि किशोरी सात माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग निकली थी। प्रेमी किशोरी के बालिग होने का इंतजार कर रहा था।इस बीच परिवार के लोग दूसरी शादी कर रहे थे।

रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it