स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी : तहसीलदार

मुरादाबाद बिलारी। स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है बल्कि घर के बाहर भी हम साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। स्वस्थ जीवन के लिए साफ-सफाई बहुत ही जरूरी है।
तहसीलदार प्रभा सिंह ने विशेष वार्ता में बताया कि घर के अलावा आसपास सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलती है क्योंकि गंदगी के कारण ही बीमारियां फैलती हैं। गंदगी ही सभी बीमारियों की जड़ है। बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई भी एक मात्र साधन है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है और स्वच्छता तभी संभव हो सकती है जब सभी लोग इस बारे में पूरी तरह से जागरूक होंगे। प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पूरी रूचि लेकर स्वच्छता एवं साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें। स्वच्छता होगी तो क्षेत्र का बातावरण भी साफ सुथरा होगा। इससे शरीर तंदुरुस्त रहेगा। अंत में उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण बच्चे, महिलाएं व वृद्ध ज्यादा प्रभावित होते हैं। ज्यादातर बीमारियां खुले में शौच जाने से उत्पन्न होती है। उन्होंने लोगों को अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए आग्रह किया। स्वच्छता ही स्वस्थ रहने की कुंजी है।...
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




