Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने लड़की के ऊपर फेंका गर्म तेल, चेहरा और शरीर जला

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने लड़की के ऊपर फेंका गर्म तेल, चेहरा और शरीर जला
X

फिरोजाबाद, । दबंगों के हौसले बुलंद हैं। तीन दबंगों ने युवती को अपशब्द बोले और उसके छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर तीनों ने घर में घुसकर युवती के चेहरे और शरीर पर गर्म तेल डाल दिया। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये मामला थाना पचोखरा का है। जहां गांव के तीन युवक अमरदीप, कनोरंजन और मोहित अक्सर पीड़िता पर फब्तियां कसते थे। उसे फ्रॉड कहते थे। जब वह उसका विरोध करती थी, तो उसे और परेशान करते थे। जब युवती ने ज्यादा विरोध किया तो तीनों युवक उसके घर पहुंच गए और उससे गाली-गलौज करते हुए उससे छेड़खानी करने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो घर में कढ़ाई में रखे गर्म तेल को तीनों युवकों ने युवती के चेहरे और शरीर पर डाल दिया। इससे युवती का चेहरा, हाथ और आधा हिस्सा जल गया। वहीं, उपचार कराने के बाद युवती अपनी मां के साथ थाना पचोखरा पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि मेरे घर तीन लड़ने घुसे और गाली गलौज करने लगे। मैंने कहा कि गाली क्यों दे रहे हो, तो उन्होंने मुझको मारा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। फिर उन्होंने मेरे ऊपर तेल डाल दिया। कनोरंजन सिंह, अमरदीप और मोहित यह तीनों मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें कहते थे। मुझे फ्रॉड कहते थे। मैं इसका विरोध करती थीं। मुझे इंसाफ चाहिए, इसलिए मैं मीडिया के पास आयी हूं। वहीं, पीड़िता की मां ने बताया कि ये लड़के मेरी बेटी के लिए गलत बोलते हैं। इन्होंने घर पर आकर उसके साथ छेड़खानी की और कढ़ाई में रखा गर्म तेल मेरी बेटी पर फेंक दिया।

इस मामले पर टूंडला सीओ अजय चौहान का कहना है कि दो पक्षों में मामूली विवाद में लड़की को फ्रॉड कहने को लेकर विवाद हो गया था। लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी कि मेरी बेटी के ऊपर गर्म तेल डाल दिया गया है। इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसमें कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
Share it