सीईपीसी ने मायूस मन से थामा कारपेट एक्सपो मार्ट

भदोही। करोड़ों रुपए की लागत से भदोही वाराणसी मार्ग कारपेट सिटी में बनाए गए एक्सपो मार्ट को काफी रस्साकशी के बाद आज सोमवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल सीईपीसी के सिद्धनाथ को हैंड और कर दिया है इस मौके पर भदोही जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सीईओ भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीपीसी के प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार मुन्ना मौजूद रहे। बताते चलें कि भदोही वाराणसी मार्ग कारपेट सिटी में काफी बड़े दायरे में बनाए गए कारपेट एक्सपो मार्ट को भारी खामियां मौजूद होने के बावजूद भी कारदायी संस्था ने सीपीसी को सौंप दिया है कारपेट एक्सपो मार्ट को लेते समय चेहरे पर अजीब सा खौफ देखा गया जानकार बताते हैं कि सीपीसी के चेहरे पर खौफ इसलिए था कि भदोही से बाहर वाराणसी में लगने वाले कारपेट मेले में काफी पोल होता था बताते चलें कि कारपेट मेला लगाने में केंद्र सरकार काफी सहयोग करता है केंद्र सरकार के ही पैसे से कालीन मेला लगाया जाता है सरकार से मिलने वाले इस पैसे में काफी घालमेल किया जाता है अब ऐसे में सीईपीसी को भय है कि अगर यह मेला भदोही शहर में लगा दो मेले की पोल खुल सकती है इसी वजह से सीपीसी के चेहरे पर खौफ साफ देखा गया। आज सोमवार को आनन-फानन में सीपीसी ने कुछ लोगों को बुलाकर कारपेट एक्सपो मार्ट हैंड वर्क कर लिया है हालांकि आज भी कारपेट एक्सपो मार्ट में विद्युत सहित अन्य समस्याएं बरकरार है इस मौके पर प्रदेश के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि आज भदोही कालीन उद्योग के लिए एक बेहतर दिन है कारपेट एक्सपो मार्ट कालीन नगरी को मिलने के बाद अब यहां की बदहाल सड़कों को सुधारा जाएगा आयातक आसानी से भदोही पहुंच सके वहीं विदेशी आयातकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कारपेट एक्सपो मार्ट के समीप एक होटल बनाया जा सके जिससे विदेश से आने वाले आयातकों को ठहरने के लिए वाराणसी न जाना पड़े सरकार हरसंभव कानून उद्योग की मदद करेगा।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




