मेरठ मीडिया सेल का डीजीपी ने किया सम्मान
BY Anonymous3 Feb 2020 9:28 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2020 9:28 AM GMT
मेरठ के नितिन कुमार को डीजीपी ने किया सम्मानित
(सुघर सिंह सैफई)
लखनऊ ।सोशल मीडिया सेल मे कार्यरत रहकर बेहतर कार्य करने वाले प्रदेशभर से चुने गए पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने लखनऊ मुख्यालय पर सम्मानित किया।
मेरठ जनपद से सोशल मीडिया सेल में कार्यरत नितिन कुमार द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया जो जनपद मेरठ की मीडिया सेल के द्वारा अयोध्या प्रकरण व CAA प्रकरण में सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख अति शीघ्र कार्यवाही करा कर जनपद मेरठ में शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में सहयोग देने पर मेरठ मीडिया सेल कर्मियों को जैकट देकर डीजीपी ने सम्मानित किया।
Next Story




