सीएए के विरोध में कई जुलूस पहुंचे मंसूर अली पार्क
BY Anonymous3 Feb 2020 8:24 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2020 8:24 AM GMT
प्रयागराज :
रोशन बाग स्थित मंसूर अली पार्क में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में चल रहा आंदोलन जारी है। कई जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों से मंसूर अली पार्क पहुंचे। इसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा रही। महिलाएं सीएए के विरोध में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंसूर अली पार्क पहुंचीं। धरनास्थल पर कई वामपंथी दलों के लोग इसे काला कानून बताते हुए नारे लगाए। तकरीबन 22 दिन से जारी इस आंदोलन में महिलाएं सीएए को वापस लेने की मांग कर रही हैं। अकबरपुर की शबनम बेगम हो या करेली की रोशन जहां, उनका कहना था कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, यह आंदोलन जारी रहेगा।
Next Story




