बम मारकर अधेड़ को किया जख्मी
BY Anonymous3 Feb 2020 8:20 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2020 8:20 AM GMT
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इंद्रावत पांडेय का पुरवा गांव में बम के हमले से एक अधेड़ जख्मी हो गया। घर के सामने टीन शेड में सो रहे अमरनाथ सरोज 55 पुत्र विश्राम सरोज पर रविवार की देर रात करीब दो बजे अज्ञात लोगों ने बम फेंका। हाथ और पैर में बम के छर्रे लगने से वह जख्मी हो गया। अचानक हुए हमले पर अमरनाथ के चीखने-चिल्लाने और बम की आवाज सुनकर घर के अंदर सो गए स्वजन बाहर आए। तब तक हमलावर भाग चुके थे। लहूलुहान हाल में अमरनाथ को देख घरवालों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल यह नहीं पता चल सका कि हमलावर कौन हैं और उन्होंने क्यों हमला किया।
Next Story




