कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अलग-अलग बैंकों से ले रखा था कर्ज

बांदा. कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक किसान अवधेश कुमार द्विवेदी (40 वर्ष) काफी दिनों से बैंक और साहूकार के तगादे से परेशान था. अभी कुछ दिन पहले ही मृतक अवधेश कुमार के पास बैंक का कर्ज अदा करने के लिए नोटिस भी आया था. जिसके बाद से ही अवधेश मानसिक रूप से परेशान रहता था.
लगभग 4 से 5 सालों से बुंदेलखंड या बांदा जनपद की बात करें तो किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. कभी ओलावृष्टि, कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि जैसी दैवीय आपदाओं से किसान लगातार जूझ रहे हैं. मृतक किसान अवधेश ने भी बैंक से कर्ज लिया था जो कि लगभग सात लाख के करीब बताया जा रहा है. उसने लगभग चार लाख का कर्ज साहूकार से भी लिया था. लेकिन फसल बर्बाद होने की वजह से वह कर्ज नहीं अदा कर पा रहा था. साहूकार और बैंक के लगातार पैसे लौटाने का दबाव भी बन रहा था.
परिजनों ने बताया कि मृतक किसान ने दो अलग-अलग बैंकों से कृषि कार्य के लिए लोन ले रखा था. किसान के अत्म्हात्याके बाद जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उधर किसान की मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक किसान के दो बेटी और एक बेटा भी है. बेटियों की किसान ने शादी कर दी थी और बेटा अभी 15 वर्ष की उम्र का है.
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक भरत कुमार पाल ने बताया कि अवधेश कुमार द्विवेदी उम्र 40 कलिंजर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के रहने वाले हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि अवधेश कुमार नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.




