घाटमपुर में अन्ना मवेशी सामने आने पर बोलेरो खड्ड में पलटी, नौ घायल

कानपुर, । साढ़ क्षेत्र के गांव महनीपुर स्थित मोड़ के सामने सोमवार भोर पहर अन्ना मवेशी सामने आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार नौ लोग घायल हुए हैं। बोलेरो सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर अमौली लौट रहे थे।
ग्रामीणों के मुताबिक शहर के मोहल्ला चकेरी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर परिवारी सदस्यों के साथ फतेहपुर कस्बा अमौली निवासी लोग सोमवार भोर पहर बोलेरो से लौट रहे थे। महनीपुर मोड़ के सामने पहुंचते ही अचानक अन्ना मवेशी सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया और बोलेरो सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमौली निवासी बोलेरो चालक ओम प्रकाश समेत नौ लोग चुटहिल हो गए हैं। हादसा देखकर दौड़े ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पीआरवी सभी लोगों को साढ़ थाना ले गई। सूचना पर आए परिजन सभी को साथ लेकर चले गए। थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि हादसे में कोई गंभीर जख्मी नहीं हुआ है। चालक ने अन्ना मवेशी के सामने आ जाने से हादसा होने की जानकारी दी है।




