Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेटा अपनी 90 वर्षीय मां को घर में बंद करके अपने परिवार के साथ बाहर घूमने चला गया.

X


अलीगढ़। दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला को दस दिन तक कमरे में बंद करके कलयुगी बेटे-बहू मौज मस्ती करने निकल गए। एक मां की ममता को भुलाकर मौज मस्ती करने गए पुत्र और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मामला अलीगढ़ शहर कोतवाली के मोहल्ला शेरखान का है। यहां रहने वाली 90 वर्षीय असगरीन को उनके परिवार को लोग घर मं बंद कर घूमने चले गए। असगरीन की बेटी अचानक ससुराल से आईं तो घर पर ताला लगा देखा, उन्होंने ताला तोड़कर गेट खोला तो हैरान रह गई। कमरे के अंदर बुरे हाल में उनकी बुजुर्ग मां पड़ी हुई थीं। वह भूख मिटाने के लिए मिर्च खा रही थीं। यह देख बुजुर्ग की बेटी की आंखों में आंसू आ गए। बुजुर्ग मां को बाहर निकाला और खाना खिलाया।

बेटी ने अपनी मां की यह हालत देख पुलिस को इत्तला कर दी, जिसमें चार लोगों के नाम पुलिस को तहरीर दे दी। शिकायत में बुजुर्ग महिला का बेटा जलालुद्दीन पुत्रवधू अतिका, अंजुम, सायमा, सना, जमाल को आरोपी बनाया गया है, जो कि बुजुर्ग मां को मौत के हवाले कर कर कमरे में बंद करके मौज मस्ती करने पिछले 10 दिन पूर्व निकल गए थे।

वर्जन

मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
Share it