राष्ट्रवीर निहाला सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत: प्रो टीएन सिंह

राष्ट्रवीर निहाला सिंह विशेषांक पुस्तक का हुआ विमोचन
वाराणसी/सेवापुरी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो0 टी0एन0 सिंह ने कहा कि समाज व देश को आगे ले जाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है।उक्त बाते उन्होंने रविवार को कालिकाधाम पीजी कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रवीर निहाला सिंह के 113 वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रवीर निहाला सिंह विशेषांक पुस्तक का विमोचन करने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि समाज के अंदर जो विकृतियां हैं वह शिक्षा से ही दूर हो सकती हैं,शिक्षा के क्षेत्र में अनेक चुनौतियां है शिक्षा से ही क्षेत्र व व्यक्ति का निर्माण होता है।प्रो सिंह ने कहा कि राष्ट्रवीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निहाला सिंह ने प्रदेश व क्षेत्र की जनता को जो प्रेरणा दिया है वह नौजवानों के लिए एक नसीहत है। नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रबीर ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का कार्य किया है।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपीए की सरकार शिक्षा का अधिकार लाकर नई क्रांति लाने का प्रयास किया था।बाबा विश्वनाथ की नगरी आध्यात्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है।जिसका शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निहाला सिंह का त्यागऔर बलिदान की एक लंबी गाथा है।उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अंधकार से उजाले में ले जाने के लिए काम किया है।देश की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में अंधकार को मिटाने के लिए उजाला लाने के लिए तमाम विश्वविद्यालय की स्थापना किया।जवाहरलाल विश्वविद्यालय की स्थापना इसलिए किया कि गरीबों मजदूरों को सस्ती शिक्षा दी जा सके।शिक्षा में क्रांति और शिक्षा की ज्योति आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य राजीव गांधी ने किया था।इस अवसर पर केडी कान्वेंट स्कूल के नए भवन का भी शिलान्यास मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।समारोह में पूर्व सांसद रमेश दुबे, पूर्व विधायक अजय राय कार्यक्रम संयोजक डॉ तेग बहादुर डॉ हर्षवर्धन सिंह, डॉ पारसनाथ मिश्र, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर, सतीश चौबे,सरिता पटेल,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,मकसूद खान,वसीम खान राजीव सिंह सहित दर्जनों लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व संचालन राजेश सिंह व पारसनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के फूल मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी0एन0 सिंह के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू में कपसेठी चौराहे व कालिकाधाम पीजी कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय निहाला सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी




