Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तीन किलो सोने के साथ दो तस्कर को डीआरआई वाराणसी ने गिरफ्तार किया।

तीन किलो सोने के साथ दो तस्कर को डीआरआई वाराणसी ने गिरफ्तार किया।
X

खबर यूपी के चंदौली जनपद से डीआरआई टीम वाराणसी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दो तस्करों को तीन किलो सोने के 17 टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों द्वारा सोने की खेप को कामाख्या से कानपुर ले जा रहे थे। कपड़े की बेल्ट में छिपाकर अपने अपने कमर में बांध रखे थे वाराणसी डीआरआई की टीम ने तीन दिन पूर्व में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एक तस्कर को एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। बतादे की ये सोने को तस्कर

बैंकाक व थाईलैंड जैसे देशों से सोना लाकर यहाँ के विभिन्न सहारो में बेचते है यूपी व दिल्ली तथा अन्य शहरों में इसकी तस्करी करते है इसी क्रम में डीआरआई राजस्व सूचना निदेशालय टीम को सूचना मिली की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी सोना ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद डीआरआई के अधिकारी आनंद राय के नेतृत्व में इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज, मुकुंद लाल सिंह व अनंत विक्रम जंक्शन पर पहुंच गए। ट्रेन जब जंक्शन पर पहुंची तो डीआरआई की टीम ने मुखबिर के निसंदेह पर कोच में तलाशी करने लगे। तभी दो व्यक्तियों को पकड़ कर तलासी ली गई तो उनके पास से सोने के 17 टुकड़े बरामद हुए। तस्कर सोने को एक कपड़े की बेल्ट बनाकर अपने कमर में लगाकर बांधे हुए थे।पकड़े गए सोने का वजन लगभग तीन किलो हुआ। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि सोने की तस्करी के लिए उनका एक गिरोह सक्रिय है। दोनों म्यांमार के रास्ते उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में सोने की तस्करी करते हैं। इसके बाद भारत के अन्य शहरों में भेजते हैं। ये दोनो तस्कर अब्दुल सलाम कानपुर व अजीजुल रहमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।

रन्धा सिंह चन्दौली

दोनो तस्कर अब्दुल सलाम कानपुर व अजीजुल रहमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले है







Next Story
Share it