Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काट कर मुख्यमंत्री जन अरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया #आरोग्य_उत्तरप्रदेश

विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काट कर मुख्यमंत्री जन अरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया  #आरोग्य_उत्तरप्रदेश
X

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री जन अरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन टाउन हॉल स्थित ईएसआई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नगर विधायक माननीय रितेश गुप्ता ने फीता काट कर किया।

नगर विधायक माननीय रितेश गुप्ता ने आवाहन किया किया कि जनता हर रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेलो में जा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएे रविवार को भी उपलब्ध रहे इस लिये सरकार अवकाश के दिन भी जनपद के सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेलो का आयोजन कर रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम सी गर्ग ने बताया कि आज जनपद में 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 29 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले आयोजित किये गये। मेलो में जनता ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सभी प्रकार की जॉच और उपचार की व्यवस्था की गयी तथा औषधियों का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री जन अरोग्य स्वास्थ्य मेलो के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जनपद में कुल 3431 रोगियों का पंजीकरण किया गया जिनमें 1327 पुरूष, 1612 महिला व 492 बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क

• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण

• नसबंदी के लिए पंजीकरण

• आंखों की निःशुल्क जांच

• क्षय रोग की स्क्रीनिंग व जांच

• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण • गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा

• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग

• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श उपचार व सुविधाों का लाभ उठाया।

537 आयुष्मान आरोग्य अभियान के गोल्डन कार्ड बनाये गये।

मेलो का जायेजा लेने लखनऊ से आये मेजर डॉ विपुल कुमार संयुक्त निदेशक ने मुरादाबाद जनपद में आयोजित मेलो की प्रसंशा की तथा संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपक वर्मा, डॉ जीएस मर्तोलिया डॉ ब्रह्म सिंह, डॉ दुर्गेश कुमार डॉ मुहम्मद जावेद प्रमोद कुमार डॉ रेशमा बजाहत डॉ खुशबू सिंह डॉ किरन डॉ प्रभात कुमार हुमेरा बिन सलमा राजीव कुमार अंकुर चौहान अंकित शर्मा ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।



Next Story
Share it