Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पर दिनदहाड़े हमला, पहले पीटा फिर फूंकी बाइक

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पर दिनदहाड़े हमला, पहले पीटा फिर फूंकी बाइक
X

बलरामपुर, । उपचुनाव के मतदान के एक दिन पहले प्रधान पद के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि रविवार को चार विपक्षियों ने पहले प्रत्‍याशी को पीटा फिर उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पहले जमकर पीटा, फिर बाइक में लगाई आग

मामला जिले के पचपेड़वा ब्लॉक के सकल्दा ग्राम पंचायत का है। यहां प्रधान की मृत्यु के पश्चात उपचुनाव होना है। तीन फरवरी को मतदान होगा। जिसमें दीपक कुमार साहू प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। दीपक ने तहरीर में कहा है कि वह रविवार को दोपहर करीब दो बजे अपने चाचा की बाइक लेकर जा रहा था। जिगना गांव के पूरब तालाब के पास बाइक खड़ी करके लोगों से बातचीत करने लगा। इसी बीच चुनावी रंजिश को लेकर चार विपक्षियों ने वहां पहुंच उस पर हमला कर दिया।

मारने-पीटने के साथ बाइक में आग लगा दी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव कराकर जान बचाई। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह यादव का कहना है कि विपक्षियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Next Story
Share it