'फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोपी अफगानिस्तानी नागरिक व उसका मास्टर माइण्ड साथी' गिरफ्तार

वाराणसी
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कुवैत भागने के फिराक में था आरोपी अफगानी नागरिक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी द्वारा चलाये जा रहे,अपराध एवं अपराधियों के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के साथ में प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 मुकेश कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी मय हमराह उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी दुर्गाकुण्ड ,उ0नि0 राहुल यादव, का0 राजन पाण्डेय, का0 विनित सिंह के द्वारा महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास से मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया । अफगानी नागरिक के निशानदेही पर उसके मास्टर माइण्ड साथी आजमगढ़ निवासी साहबे आलम को गिरफ्तार किया गया ।
आज मुखबिर की सूचना पर महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास से एक संदिग्ध अफगानी नागरिक को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर संदिग्ध टूटी फूटी भाषा में अपना नाम आबिद अब्दुल्ला पुत्र अवल खान निवासी ग्राम सलामखेर, जिल एबदबा, गर्दिश, अफगानिस्तान उम्र करीब 25 वर्ष बताया । चूकिं अफगानी नागरिक पास्तो भाषा जानता था इसलिए इन्टरप्रेटर ( पास्तो भाषा का जानकर) की मदद से अफगानी नागरिक से पूछताछ की गयी जिसका विवरण निम्न है।
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि मुझे साहबे आलम, जो आजमगढ़ का रहने वाला है ने मुझे भारत पासपोर्ट बनवाने के लिए बुलवाया था, क्योंकि मुझे कुवैत जाना था और कुवैत देश ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, इराक और सीरिया के नागरिकों को वीजा देने से बैन कर दिया है । इसलिए साहबे आलम ने कहा कि तुम भारत चले आओ मैं तुम्हारा पासपोर्ट बनवाकर तुम्हे कुवैत भेज दूंगा । मैं भारत 11.01.2020 को आया और 5-6 दिन दिल्ली में घूमा । दिनांक 16.01.2020 को साहबे आलम ने कहा कि तुम जनपद आजमगढ़, चले आओ क्योंकि तुम्हारा पासपोर्ट का काम आगे बढ़ाना है । इसलिए मैं दिनांक 17.01.2020 को आजमगढ़ आकर साहबे आलम के घर पर रूका । साहबे आलम ने भारत के पते पर जावेद के नाम से मेरा फर्जी वोटर आईकार्ड और आधार कार्ड बनवाया जिस पर मेरा फोटो लगा है और आज मेरे साथ पासपोर्ट बनवाने के लिए वाराणसी आया था लेकिन संदेह होने पर मुझे छोड़कर भाग गया । मैने भारत आने के लिए मेडिकल वीजा लिया था क्योंकि मुझे कुवैत जाना । इस काम के लिए मैने साहबे आलम को 20000/- रूपया दिया था और साहबे आलम ने मेरा मेडिकल जो अफगानिस्तान से बना था को फाड कर फेंक दिया था ताकि किसी को शक न हो । पुलिस टीम द्वारा अफगानी नागरिक की निशानदेही पर आजमगढ़ से उसके मास्टर माइण्ड साथी साहबे आलम पुत्र फैजान अहमद, निवासी ग्राम चमराडीह, थाना फूलपुर,आजमगढ उ0प्र0 उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसका पूछताछ का विवरण निम्न है पूछताछ के क्रम में साहबे आलम ने बताया कि मैं वर्ष 2013 में कुवैत 02 वर्ष के लिए वर्किंग वीजा पर वेल्डिंग के काम के लिए गया था वहाँ जाने पर मुझे पता चला कि मुझे वेल्डिंग का काम नहीं बकरी चराने का काम करना है और मुझे 200 दिनार की जगह केवल 55 दिनार महिने के मिलेगें । जब मेरे वीजा की अवधी समाप्त होने वाली थी और मुझे लगा कि ये लोग मुझे वापस भारत भेज देगे तो मैं अपना सारा सामान अपने मालिक के पास छोड़कर वहाँ से भाग गया । उस दौरान मेरी मुलाकात एक अली नाम के व्यक्ति से हुई जो अफगानी था जिसके पास मैं वर्ष 2018 तक रहा और वेल्डिंग का काम किया । उसी दौरान कुवैत की सरकार ने एक नियम निकाला जिसके तहत जो लोग अवैध तरीके से देश में रह रहे थे वो लोग वन टाइम आपाती आउटपास लेकर अपने- अपने देश लौट सकते थे । इस लिए मैं अली की मदद से आपाती आउटपास लेकर वहाँ से भारत आ गया। लौटने के समय अली ने मुझसे कहा कि अफगानिस्तान के बहुत सारे लोग हैं जो कुवैत आना चाहते हैं लेकिन कुवैत की सरकार उनको वीजा नहीं देती है तुम भारत जाकर ऐसे लोग जो कुवैत आना चाहते हैं उनका फर्जी पासपोर्ट बनवा देना और उसके लिए तुम्हें बहुत सारे पैसे मिलेगे । मेरे घर की हालत ठीक नहीं थी और मेरे उपर कर्ज था इस लिए मजबूरी में मैं इस काम में लग गया । इस तरह फर्जीवाडा करके मैने कई विदेशियों का फर्जी पासपोर्ट बनवाया लेकिन इस बार पकड़ा गया । उपरोक्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
बरामदगी का विवरण
1. आबिद अब्दुल्ला के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी काला रंग IMEI NO359776058281272 जिसमे सिम नं0 6391466390 है व एक अदद पासपोर्ट इस्लामिल रिपाब्लिक आफ अफगानिस्तान, आधार कार्ड नं0 962470289499 व एक अदद मतदाता पहचान पत्र नं0 UP/462120054333 जो मो0 जावेद पुत्र लौटू निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर,तहसील निजामाबाद ,आजमगढ के नाम से है बरामद हुआ ।
2. साहबे आलम के कब्जेसे एक अदद VIVO कम्पनी का मोबाइल फोन रंग ब्लैक IEMI NO 868091401408956, 868091041408949 व सिम नं0 9580773191,8887007141, एक अदद मोबाइल फोन LENVO कम्पनी का रंग ब्लैक IEMI NO86344603945430, 863446039215448 सिम नं07290859111 व आपाती प्रमाण पत्र ,एक अदद पैन कार्ड नं0LETPS36744 साहबे आलम के नाम से ,06 अदद आधार कार्ड साहबे आलम के नाम से उम्र भिन्न भिन्न अंकित है आधार कार्ड नं0 नं0237799175800बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 श्री राजीव रंजन उपाध्याय, उ0नि0 श्री मुकेश तिवारी चौ0प्र0 अस्सी, उ0नि0 प्रकाश सिंह, चौ0 प्र0 दुर्गाकुण्ड, उ0नि0 राहुल यादव, का0 राजन पाण्डेय, का0 विनित सिंह थाना भेलूपुर शामिल है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




