ऑपरेशन अंकुश के तहत गोकश "सेबू" हुआ गिरफ्तार

सुल्तानपुर-ऑपरेशन अंकुश के तहत ग्राम हसनपुर से एक व्यक्ति सेबू पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी चुटिया मजरे हसनपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर 5 कुंतल गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके साथी नसीम उल्ला पुत्र निजामत उल्ला व उसकी पत्नी असीम उल निशा व इरफान पुत्र रईस अफरोज पुत्र निजामत उल्लाह व एक व्यक्ति नाम पता अ ज्ञात भागने में सफल रहे गिरफ्तार व्यक्ति को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बन्धुआकला उपनिरीक्षक आदित्य कुमार यादव व उनके हमराही रिक्रूट कांस्टेबल वंश कुमार उपनिरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद व कांस्टेबल सुंदर सिंह कांस्टेबल सुरेश कुमार तथा पीआरवी 2806 के कर्मचारी कांस्टेबल नागेंद्र यादव चालक इंद्रभान सिंह की अहम भूमिका रही।इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 44 / 2020 धारा 3/ 5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया है




