#आरोग्य_उत्तरप्रदेश चंदौली के नौगढ़ तहसील में पहुंचे सीएम, स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे सीएम

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील के अमदहा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। वह यहां मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रुद्राक्ष का पौधरोपण करेगें। इसका अलावा साइकिल वितरण, अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होंगे।
साथ ही समूह की महिलाओं को चेक वितरित करेगे इसके बाद वे देवखत गांव जाएंगे। वहां महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक सौपेंगे। आयुष्मान भारत लाभार्थियों में गोल्डेन कार्ड बाटेंगे। नौनिहालों का अन्नप्रासन और महिलाओं की गोदभराई करेंगे। मुख्यमंत्री अमदहां और देवखत में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयार भव्य मंच और पंडाल में लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।




