ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर राजस्व टीम पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्व टीम व ग्राम सभा के दबंगो के मिली भगत के कारण आये दिन गावों मे होता है नोकझोक
थाना प्रभारी चोलापुर के सूझबूझ के कारण बड़ी वारदात होने से बचा ग्रामसभा गोपपुर
समाधान दिवस पर एक ग्रामीण ने क़ानूनगोह पर लगाया गंभीर आरोप सभी हुए अवाक्
चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपपुर मे आज सुबह 9 बजे के आसपास ग्राम प्रधान पति द्वारा एक चकरोड का निर्माण शुरू ही किया गया कि गांव के ही एक ब्यक्ति अपनी भूमिधरी जमीन बता कार्य को रोकने लगा जिसपर तू तू मैं मे बात थोड़ी देर मे लाठी डंडे लेकर दोनों तरफ से जुटने लगे तभी थाना प्रभारी चोलापुर को किसी ब्यक्ति ने वस्तु स्थिति से मोबाइल से अवगत कराया जिसपर थाना प्रभारी चोलापुर आनन फानन मे स्थिति को तुरंत शांति मय बना तुरंत क्षेत्रीय लेखपाल जय प्रकाश व क़ानूनगोह अवनीश कुमार को मौके पर भेज पुनः पैमाईस कराई जिसपर वास्तविक मे वह जमीन भूमिधरि निकली जिसपर थाना प्रभारी चोलापुर ने क्षेत्रीय लेखपाल को सही पैमाईस करने कि सख्त हिदायत दी उधर ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल व क़ानूनगोह के क्षेत्र के दबंगो के मिली भगत के कारण आयेदिन किसी न किसी ग्राम सभा मे विवाद होता ही नजर आता है
उधर थाना दिवस पर एकाएक ग्रामीण सन्न हो गये ज़ब दानगंज के एक बुजुर्ग ने सभी के सामने क़ानूनगोह पर गंभीर आरोप लगाए कि पैसा भी खा गये और मेरा अभी तक पैमाईस भी नहीं किये जिसपर थाना प्रभारी चोलापुर क़ानूनगोह को हिदायत दी कि जल्द से जल्द पैमाईस कर बुजुर्ग ब्यक्ति को करे संतुष्ट नहीं तो मैं आगे करूंगा शिकायत आज समाधान दिवस पर 11प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे चार पुलिस बिभाग से संबंधित थे जिसमे तीन प्राथना पत्रों का तुरंत निस्तारण किया गया और सात प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित था जिसमे एक भी निस्तारण नहीं हुवा क्यों कि थाने पर राजस्व संबंधित एक भी उच्चाधिकारी नहीं थे।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर




