Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाय-कौशल राज शर्मा

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाय-कौशल राज शर्मा
X

वाराणसी

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला एवं चिन्हित चार ब्लॉकों में शुरू हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण के तैयारियों की गहन समीक्षा की

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला एवं सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कैंप कार्यालय में रविवार से प्रारम्भ हो रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला एवं सोमवार से चिन्हित चार ब्लॉकों में शुरू हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर गहनता से समीक्षा की।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्वास्थ्य महकमा को निर्देशित किया कि तीन फरवरी से शुरू होने जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए एनसीसीए, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र बच्चों को बूथ तक लाने में सहयोग करें और उनको ड्यू लिस्ट की सूची उपलब्ध कराई जाए। ताकि वह उस स्थान में जाकर लोगों का संवेदीकरण और जागरूक कर सकें। उन्होने निर्देशित किया कि पिछले चरण में किन्ही कारणों से टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुँचने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक कर उनको आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टीकाकरण सत्र में लाया जाए और उनका टीकाकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण पर ज़ोर देने का निर्देश दिया, ताकि नियमित टीकाकरण में ही सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके और मिशन इंद्रधनुष की भविष्य में आवश्यकता न पड़े। पिछले चरणों की पायी गयी कमियों को इस चरण में पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग को निर्देशित किया कि यह स्वास्थ्य मेला मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है इसलिए इसका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। जनपद में स्वास्थ्य मेला 52 पीएचसी एवं अतिरिक्त पीएचसी पर लगाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित की जाए। हर पीएचएस पर तैनात एक स्थानीय डॉक्टर स्वास्थ्य मेले का प्रभारी होगा और स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी का कार्य और दायित्व सुनिश्चित किया जाए। हर पीएचसी पर एक रजिस्टर बनाया जाए और उसी में सभी मरीजों का ब्योरा दर्ज किया जाए। स्वास्थ्य मेले की रिपोर्टिंग तीन प्रारूपों की जाएगी। इसके लिए तीन फॉर्मेट दिये गए है जिनको 02 बजे के बाद तैयार कर राज्य स्तर, जनपद स्तर और ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक, अन्य विधायकगण, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उन्हीं के हाथों कराया जाए। सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वास्थ्य मेले की सफलता सुनिश्चित की जाए।

लगेंगे 15 स्टाल, मिलेंगी ये सेवाएँ

कुल 52 नगरीय, ग्रामीण एवं अतिरिक्त पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबन्धित अलग-अलग लगभग 15 स्टाल लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले में सामान्य स्वास्थ्य जांच गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं, शुगर एवं हाईपरटेंशन जांच एवं परामर्श आदि सेवाएँ दी जाएंगी। चिन्हित लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मेले में तंबाकू सेवन रोकने के लिए जागरूकता, तंबाकू छोड़ने में सहायता के उपाय, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा जिन जांचो को पीएचसी स्तर पर करना संभव नही होगा उन्हें उच्चस्तरीय इकाइयों में रेफर किया जाएगा। पोषण अभियान का प्रचार-प्रसार भी होगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य मेला में कम से कम 04 चिकित्सकों की तैनाती की गयी है जिसमें से एक आयुष और एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके साथ ही परामर्शदाताओंए स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदि की ड्यूटी लगाई गयी है। स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने के लिए नगरीय स्तर पर 04 और ग्रामीण स्तर पर 08 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों को शासन की मंशा के अनुरूप निर्देश जारी कर दिए गए है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में चारों ब्लॉकों अराजीलाइन, काशीविद्यापीठ, पिंडरा और सेवापुरी के लिए छूटे हुये दो वर्ष तक के बच्चों और 560 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। इसके लिए चारों ब्लॉकों में कुल 861 टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके मौर्य, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ एके गुप्ता व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ उमाशरण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय, डीएलओ डॉ राहुल सिंह, डीएचईआईओ राजेश कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह, डीसीपीएम रमेश प्रसाद वर्मा, डबल्यूएचओ व यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि, एनडीएफ़आर व एनसीसी अधिकारीए समस्त शहरी एवं ग्रामीण ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ, शिक्षा विभाग, बीडीओ एवं अन्य विभाग के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it