Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवयुग विद्यामंदिर स्कूल के पास से एण्टी रोमियो टीम ने एक यूवक को गिरफ्तार किया

नवयुग विद्यामंदिर स्कूल के पास से एण्टी रोमियो टीम ने एक यूवक को गिरफ्तार किया
X

वाराणसी

आज उ0नि0 ज्योति मिश्रा प्रभारी एण्टीरोमियो टीम, क्राइम ब्रान्च वाराणसी द्वारा जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवयुग विद्यामंदिर स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व पूछताछ कर रही थी कि विद्यालय परिसर से एक लड़का निकलकर बाहर आया और अपना नाम सुनील सोनकर पुत्र राजेश सोनकर निवासी ढेलवरिया बताते हुए आक्रोशित होकर एण्टी रोमियो टीम से गाली गलौज करने लगा । जब पुलिस टीम द्वारा यह बताया गया कि हम पुलिस पुलिस वाले हैं क्राइम ब्रान्च एण्टीरोमियो टीम से हैं और अपना कर्तव्य पालन कर रहे हैं तो वह और उग्र होकर गाली देते हुए बारम्मबार उलझने का प्रयास करते हुए पुलिस वालों पर हमला कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने लगा तथा पुनः गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा ।अभियुक्त सुनील सोनकर को कारण गिरफ्तारी एवं धाराओं का बोध कराते हुए अन्तर्गत धारा 353/504/506 भा0द0वि0 में गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना जैतपुरा द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. सुनील सोनकर S/O राजेश सोनकर R/O S-23/1 ढेलवरिया PS जैतपुरा वाराणसी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्योति मिश्रा,का0 दुर्गेश सिंह,का0 बृजेश कुमार,का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 शक्तिधर पाण्डेय,म0का0 ऋचा सिहं,म0का0 देव कुमारी,का0 चालक रमापति सिंह एण्टीरोमियो टीम, क्राइम ब्रांच शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it