Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मेढ़ का विवाद निपटाया

एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मेढ़ का विवाद निपटाया
X

बिलारी। क्षेत्र के गांव बनिया ठेर के ग्रामीणों ने खेत में अवैध मेढ़ की शिकायत एसडीएम से की थी। इसी के चलते एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर पहुंच कर जांच करने के आदेश दिए। शनिवार को एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने आपसी सहमति के आधार पर मेढ़ को पुलिस की मौजूदगी में तुड़वा दिया और दोनों पक्षों को संतुष्ट करके मैढ़ की निशानदेही करा दी। इस दौरान राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक सैयद मोहम्मद अहमद, लेखपाल तहसील खान, हरि ओम, मेहराज सिंह, उप निरीक्षक देव सिंह यादव आदि मौजूद रहे।..

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it