Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-देश का बुनियादी ढांचागत विकास करेगा यह बजट

X


लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2020 (Union Budet 2020) को मील का पत्थर बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे देश के विकास को रफ्तार मिलेगी. सीएम ने कहा कि देश के बुनियादी ढांचागत विकास, रोजगार का व्यापक सृजन, किसान हितैशी और विकासोन्मुखी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन, युवाओं के रोजगार के लिए ये बजट मील का पत्थर साबित होगा. सीएम योगी ने कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला ये बजट हर नागरिक की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा. मैं विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता देने वाले, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार.

Next Story
Share it