Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने कहा- ये दिवालिया बजट है, किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं

अखिलेश यादव ने कहा- ये दिवालिया बजट है, किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं
X

लखनऊ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2020 पेश किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को दशक का पहला दिवालिया बजट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ इसलिये था ताकि जनता बजट को समझ ना पाए। सरकार ने सब आंकड़े अपनी सहूलियत के हिसाब से तैयार किए हैं।

इस बजट पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, 'ये बजट इस दशक का पहला दिवालिया बजट है। वित्त मंत्री का लंबा भाषण केवल इसलिये था ताकि जनता बजट को समझ ना पाए। किसान को कुछ मिलने नहीं जा रहा, ना ही उनकी आय दोगुनी होने जा रही है। नौजवनों के लिये नौकरी और बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस फैसले नहीं लिये गये हैं।'

उन्होंने कहा कि जब व्यापारी जीएसटी से मर गया और नौकरियां है ही नहीं तो इनकम टैक्स की सहूलियत दी क्यों जा रही है। जो सरकार सब आंकड़े अपनी सहूलियत के हिसाब से बना देती हो, हम चाहते हैं कि सरकार पूरे देश के सामने इन आंकड़ों को दिखाए।


• दिवालिया सरकार का इस दशक का सबसे दिवालिया बजट है

• जिस सरकार के पास यह जवाब न हो कि बैंकिंग डूब गई

• किसान दुखी है ,किसान को क्या मिला है

• पुराना बताइए क्या हुआ है ? अब क्या मिल गया ?

• इस बजट में किसान के लिए कुछ नहीं है और गरीब की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है

• नौजवान को कोई नौकरी और रोज़गार नहीं मिलना है

• निवेश कैसे आएगा किसी को पता नहीं है

• हम तो उत्तरप्रदेश जो बड़ा प्रदेश देख रहे हैं जहाँ के प्रधानमंत्री जी हैं

• वहाँ पर बीजेपी सरकार है अगर वहन पर निवेश नहीं आ सकता है

• वहाँ नौकरी और रोज़गार नहीं मिल सकते ,अगर वहाँ का किसान दुखी है ,तो यही हालत पूरे देश की होगी

• इसीलिए इतना लम्बा बजट पढ़ा गया , जिससे लोग आंकड़ों के मकडजाल में फंस जाएं

• यह आंकड़ा , वह आंकड़ा ,तीसरा आंकड़ा यह आंकड़े तो हम कई बार पिछली मर्तबा देख चुके हैं

• मध्यमवर्ग के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, अगर टैक्स में छूट दी गई है तो और छूट दी जानी चाहिए थी

• सरकार अगर यह दावा करे कि उसके पास खजाना भरा हुआ है , अगर खजाना नहीं भरा हुआ है तो इसका मतलब सरकार का खजाना दिवालिया हो चूका है

Next Story
Share it