मुरादाबाद बिलारी थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं शिकायतें

बिलारी। कोतवाली में फरवरी के पहले शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें दर्ज हुईं।
एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी,पुलिस शिक्षाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने शिकायतें सुनीं। शेरपुर माफी की फरजाना पत्नी नसीम उर्फ छोटू ने अपने पति के विरुद्ध वास्ता खत्म करने का आरोप लगाने की तहरीर दी। इब्राहीमपुर निवासी दूल्हा पुत्र अलीजान ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के ही शाहिद पुत्र मजीद व भूरा पुत्र नबी जान ने रास्ते में शौचालय बना लिया है जो अतिक्रमण कर रहा है। इसको हटवाने की मांग की है। सिहाली लद्दा के हरपाल, उल्फत सिंह पुत्र गजराम सिंह ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव के ही तेज राम पुत्र भूप सिंह ने चक मार्ग और झील पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। बकैनिया चांदपुर निवासी राजवती विधवा चंद्रपाल सिंह ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि बहू श्यामवती पत्नी उदयपाल के विरुद्घ डराने धमकाने व हेकड़ी दिखाने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने निस्तारण का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, नगर चौकी प्रभारी महेश कुमार,सदर लेखपाल उदयभान सिंह, मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।..
..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




