Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ढाई लाख नकदी,2 कंट्री मेड पिस्टल व ज्वेलरी बरामद

X

खबर यूपी के जनपद चंदौली के मुगलसराय से है जहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस, चोरी के दो लाख तिरपन हजार रुपये नगदी व चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद किये है। दरअसल मुगलसराय कोतवाली टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधी की धरपकड़ के लिये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ युवक मुगलसराय क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए स्कूटी से वाराणसी से आ रहे हैं मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पड़ाव के समीप जयपुरिया स्कूल के पास पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर सक्रियता से वाहनों की चेकिंग करने लगी तभी कुछ समय के उपरांत एक ही स्कूटी पर दो युवक आते दिखाई पड़े पुलिस के द्वारा उन्हें रोककर तलाशी लिये तो उनके पास से दो देशी तमंचा और दो लाख तिरपन हजार रुपये नगदी बरामद हुये। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई जहां कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि विगत कुछ माह पूर्व में हम लोग वाराणसी स्थित कैंटोनमेंट एरिया में एक जूते के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे जहां उस दुकान से बारह लाख रुपये मिले थे। जिसमे हम लोग आपस मे बाट लिये थे हम उन चोरी के रुपए से स्कूटी सहित अन्य अपने दैनिक उपयोग में होने वाले सामानों को खरीदे और रुपए समाप्त होने के कगार पर हम लोग आज मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये वाराणसी से मुगलसराय आ रहे थे। और रास्ते मे ही पकड़े गये। पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी दो मोबाइल 2 देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित अन्य पीली धातु से बने सामान बरामद किये गये।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it