प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
BY Anonymous1 Feb 2020 7:08 AM GMT

X
Anonymous1 Feb 2020 7:08 AM GMT
वाराणसी/चौबेपुर
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव के समीप प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी दोनों गाजीपुर करंडा के रहने वाले हैं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के आधार कार्ड के जरिये शिनाख्त किया।गुरुदयाल ग्राम करंडा जिला गाजीपुर का रहने वाला है फिलहाल चौबेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
Next Story




