Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जनपद में अधिकतम धनराशि के अचल संपत्ति के अंतरण विलेखों का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जनपद में अधिकतम धनराशि के अचल संपत्ति के अंतरण विलेखों का किया स्थलीय निरीक्षण
X

वाराणसी


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को जनपद में अधिकतम धनराशि के अचल संपत्ति के अंतरण विलेखों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिवपुर थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित भरलाई में घनश्याम सिंह द्वारा रमेश सिंह को अराजी नंबर 59 रकबा 1061.71 वर्ग मीटर के बिक्री में मात्र 80 लाख का लेन-देन दिखाते हुए स्टांप ड्यूटी दिया गया है। जबकि उक्त संपत्ति का कलेक्टर रेट से मूल्य 4 करोड़ दो लाख 92 हजार हैं। जिसमे स्टांप ड्यूटी की चोरी की गई पकड़ा गया। जिस पर स्टांप वाद पूर्व से ही दर्ज किया गया है।

इसके अलावा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुप्पेपुर वार्ड के सिकरौल में कुलदीप सिंह द्वारा अंश न्यूरो एवं मेटरनिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, शिवपुर वार्ड में क्रमशः सालासर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिनेश चंद्र व अजीत प्रताप सिंह, अर्दली बाजार में क्रमशः मनोज कुमार गुप्ता द्वारा संजय कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गीता गुप्ता, सिकरौल के खजूरी वार्ड में मनोज कुमार द्वारा डॉक्टर अबू जफर अंसारी तथा हुकूलगंज वार्ड में नरोत्तम दास अड़तिया द्वारा कारमाइकल लाइब्रेरी एसोसिएशन को बिक्रीत भूखंडों के अंतरण अभिलेखों का स्थलीय सत्यापन किया गया। जो प्रलेखानुसार सही पाया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it