"पढ़ें बनारस बढ़ें बनारस" के अन्तर्गत पुस्तकालय में लोगों संग जिलाधिकारी ने सामूहिक पढ़ाई की

वाराणसी
जिलाधिकारी ने करने की आदत डालने के उद्देश्य से "पढ़ें बनारस बढ़ें बनारस" कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय पुस्तकालय अर्दली बाजार में लोगों संग सामूहिक पढ़ाई की
प्रत्येक सप्ताह में एक दिन एक घंटे कोर्स के अलावा अन्य कोई अच्छी व ज्ञानवर्धक या कहानी की किताबें पढ़ कर रीडिंग हैबिट डेवलप करें- कौशल राज शर्मा
ज्ञान व्यक्ति का अमोल धरोहर होता है- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शुक्रवार को बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति पैदा करने के उद्देश्य से "पढ़े बनारस बढ़े बनारस" कार्यक्रम के अंतर्गत अर्दली बाजार स्थित राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और बच्चों के साथ बैठ कर किताब पढ़ी। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में मौजूद बच्चों से वार्ता के दौरान कहा कि घर पर भी प्रत्येक सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर एक घंटे कोर्स के अलावा अन्य कोई अच्छी व ज्ञान वर्धक या कहानी की किताबें पढ़ कर रीडिंग हैबिट डेवलप करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ज्ञान व्यक्ति का अमोल धरोहर होता है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस अवसर पर लाइब्रेरी के अधिकारी को इसे और सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित रूप से पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों का लाभ छात्र- छात्राओं को मिलेगा।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




