Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पांच दिवसीय गंगा यात्रा के समापन पर #हरहरगंगे ट्रेंड हुआ

पांच दिवसीय गंगा यात्रा के समापन पर #हरहरगंगे ट्रेंड हुआ
X

कानपुर : पांच दिवसीय गंगा यात्रा बिजनौर और बलिया से शुरू हो हुई थी । बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया था । वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में यात्रा को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई। आज कानपुर पहुंची गंगा यात्रा का सीएम योगी ने स्वागत किया। धूमधाम से अटल घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती और गंगा पूजन किया। आरती और पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 11 आचार्यों की टीम यहाँ पहले से मौजूद थी

कानपुर के अटल घाट पर शुक्रवार को आने वाली गंगा यात्रा के समापन अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों का जमावड़ा रहा। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा सरकार से जुड़े करीब आठ मंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक, गंगा विचार मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।

5 दिनों तक चलने वाली इस गंगा यात्रा में प्रदेश के बहुत से लोगों ने प्रतिभाग किया। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीटर पर हैश टैग #हरहरगंगे का हिस्सा बन लोगो ने अपनी बात अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाई शाम तक ये ट्रेंड टॉप ५ की सूचि में बहुत देर तक रहा पांच घंटो में इस हैश टैग पर हाजरो की संख्या में ट्वीट हुए.





Next Story
Share it