पांच दिवसीय गंगा यात्रा के समापन पर #हरहरगंगे ट्रेंड हुआ

कानपुर : पांच दिवसीय गंगा यात्रा बिजनौर और बलिया से शुरू हो हुई थी । बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया था । वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में यात्रा को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई। आज कानपुर पहुंची गंगा यात्रा का सीएम योगी ने स्वागत किया। धूमधाम से अटल घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती और गंगा पूजन किया। आरती और पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 11 आचार्यों की टीम यहाँ पहले से मौजूद थी
कानपुर के अटल घाट पर शुक्रवार को आने वाली गंगा यात्रा के समापन अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों का जमावड़ा रहा। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा सरकार से जुड़े करीब आठ मंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक, गंगा विचार मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।
5 दिनों तक चलने वाली इस गंगा यात्रा में प्रदेश के बहुत से लोगों ने प्रतिभाग किया। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीटर पर हैश टैग #हरहरगंगे का हिस्सा बन लोगो ने अपनी बात अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाई शाम तक ये ट्रेंड टॉप ५ की सूचि में बहुत देर तक रहा पांच घंटो में इस हैश टैग पर हाजरो की संख्या में ट्वीट हुए.
Efforts of the Central and state governments have started yielding results. #हर_हर_गंगे pic.twitter.com/s53ld5OKsB
— Shishir (@ShishirGoUP) January 31, 2020
अध्यात्म का अर्थव्यवस्था के द्वार पर मंगलाचरण है 'गंगा यात्रा', रेत का राग से, आचमन का अरमान से, आस्था का अर्थ से, माँ का पुत्र से, आदिकाल से आधुनिक युग का ऐतिहासिक संवाद है गंगा यात्रा।#हर_हर_गंगे pic.twitter.com/VZRc8jVJKt
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 31, 2020
दिव्य कुम्भ नतीजा है सार्थक प्रयासों का। 'भागीरथी' को मोक्षदायिनी रूप मुख्यमंत्री श्री @myogiadiyanath जी के अनवरत प्रयासों से मिला। 24 करोड़ लोगों ने गंगास्नान का पुण्य प्राप्त किया। यूपी में गंगा को उनके उद्गम स्वरूप में लौटाने के प्रयास भी सार्थक होंगे। #हर_हर_गंगे
— Pooja Singh 🇮🇳 (@ThePoojaSingh1) January 31, 2020




