एक-एक बच्चा सकुशल मुक्त कराने पर उप्र पुलिस को शोसल मिडिया सैल्यूट कर रहा #SaluteUPPolice

फर्रूखाबाद जिले में गुरुवार की देर रात करीब 12 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा अब समाप्त हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सुभाष ढेर हो गया, पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। गृह मंत्री अमित शाही ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़वाने के लिए बधाई दी है।
शुरुआत में तो घटना पर स्थानीय पुलिस अपने स्तर से बातचीत और मामला शांत कराने की कोशिश करती रही. लेकिन सुभाष बॉथम द्वारा फायरिंग और बम फेंकने के साथ-साथ पुलिसकर्मी व ग्रामीणों को घायल करने के बाद सबकी समझ में आ गया कि मामला संगीन है. खबर लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. अभी तक डीजीपी ओपी सिंह अपने स्तर से चीजें हैंडल कर रहे थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका पता चला तो खुद सीएम ने मोर्चा संभाल लिया. जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने तत्काल सारी बैठकें और महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए और क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की आपात बैठक बुला ली.
इसके बाद मौके पर एटीएस कमांडो भेजने के साथ ही एनएसजी तक को सूचना देने की कवायद शुरू हुई. यही नहीं, सीएम योगी ने बीच मीटिंग से एडीजी एटीएस (ADG ATS) को भी घटनास्थल पर भेज दिया. खास बात ये रही कि आधी रात के बाद तक सीएम योगी लगातार ऑपरेशन को मॉनीटर करते रहे, जब तक एक-एक बच्चा सकुशल अपने घर नहीं पहुंच गया.
अफसरों को सीएम ने साफ शब्दों में निर्देश दिया था कि एक भी बच्चे को खरोंच नहीं आनी चाहिए. हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित छुड़ाने की होनी चाहिए, इसके लिए जो भी जरूरी कार्रवाई करनी पड़े, करिए. आखिरकार देर रात पुलिस ने सुभाष बॉथम को मार गिराया और सभी 23 बच्चों को सकुशल मुक्त करा लिया.
हमारी पुलिस ने जिस साहस और रणनीति से 23 बच्चों को सकुशल एक अपराधी की गिरफ्त से मुक्त कराया है वह सराहनीय है। प्रदेश की कानून व्यवस्था आपके मार्गदर्शन में जनमानस की सुरक्षा के लिए संकल्पित एवं सदैव सजग है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2020
यूपी के धवल किरदार को अपराधियों, आतंकियों और दंगाइयों की कालिमा से बचाने में महती भूमिका निर्वाहित करने वाली @Uppolice आज CM श्री योगी जी के नेतृत्व में अपनी पेशेवर दक्षता के नए आयाम विकसित कर रही है। फर्रुखाबाद का 'ऑपरेशन मुस्कान' उसका ही प्राकट्य है। #SaluteUPPolice
— Shishir (@ShishirGoUP) January 31, 2020
जनपद फर्रुखाबाद में 23 बच्चों को अपराधी से मुक्त कर उनके परिवार से सुरक्षित मिलाने और सभी मासूमों की सकुशल वापसी के लिए IG की अध्यक्षता में टीम @uppolice को हार्दिक बधाई।@CMOfficeUP #SaluteUPPolice
— Pooja Singh 🇮🇳 (@ThePoojaSingh1) January 31, 2020
कानून व्यवस्था बदल रही है , पुलिसिंग बदल रही है ,अपना प्रदेश बदल रहा है #SaluteUPPolice
— Vivek Mishra (@PrayagrajWale) January 31, 2020




