Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक-एक बच्चा सकुशल मुक्त कराने पर उप्र पुलिस को शोसल मिडिया सैल्यूट कर रहा #SaluteUPPolice

एक-एक बच्चा सकुशल मुक्त कराने पर उप्र पुलिस को शोसल मिडिया सैल्यूट कर रहा #SaluteUPPolice
X

फर्रूखाबाद जिले में गुरुवार की देर रात करीब 12 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा अब समाप्त हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सुभाष ढेर हो गया, पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। गृह मंत्री अमित शाही ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़वाने के लिए बधाई दी है।

शुरुआत में तो घटना पर स्थानीय पुलिस अपने स्तर से बातचीत और मामला शांत कराने की कोशिश करती रही. लेकिन सुभाष बॉथम द्वारा फायरिंग और बम फेंकने के साथ-साथ पुलिसकर्मी व ग्रामीणों को घायल करने के बाद सबकी समझ में आ गया कि मामला संगीन है. खबर लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. अभी तक डीजीपी ओपी सिंह अपने स्तर से चीजें हैंडल कर रहे थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका पता चला तो खुद सीएम ने मोर्चा संभाल लिया. जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने तत्काल सारी बैठकें और महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए और क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की आपात बैठक बुला ली.

इसके बाद मौके पर एटीएस कमांडो भेजने के साथ ही एनएसजी तक को सूचना देने की कवायद शुरू हुई. यही नहीं, सीएम योगी ने बीच मीटिंग से एडीजी एटीएस (ADG ATS) को भी घटनास्थल पर भेज दिया. खास बात ये रही कि आधी रात के बाद तक सीएम योगी लगातार ऑपरेशन को मॉनीटर करते रहे, जब तक एक-एक बच्चा सकुशल अपने घर नहीं पहुंच गया.

अफसरों को सीएम ने साफ शब्दों में निर्देश दिया था कि एक भी बच्चे को खरोंच नहीं आनी चाहिए. हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित छुड़ाने की होनी चाहिए, इसके लिए जो भी जरूरी कार्रवाई करनी पड़े, करिए. आखिरकार देर रात पुलिस ने सुभाष बॉथम को मार गिराया और सभी 23 बच्चों को सकुशल मुक्त करा लिया.








Next Story
Share it