पुलिस गिरफ्त मे आया 8 माह से फरार पोक्सो एक्ट का वांछित
BY Anonymous31 Jan 2020 9:33 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2020 9:33 AM GMT
एटा : थाना राजा का रामपुर प्रभारी निरीक्षक रामौतार सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम इमादपुर के पास बम्बे की पुलिया के पास से किया गिरफ्तार। अभियुक्त अंकुल उर्फ राज पुत्र रामपाल ग्राम अंगदपुर थाना राजा का रामपुर का निवासी है।
गौरतलब है कि इस मुकदमे से संबंधित अपह्रत नाबालिक को पूर्व में ही प्रभारी निरीक्षक राजा का रामपुर के द्वारा दिनांक 25/1/2020 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर शहर से बरामद किया जा चुका है।अभियुक्त अंकुल उर्फ़ राज उपरोक्त अपह्ता को साथ लेकर पुलिस से छिपकर करीब 8 माह से फरार था
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
Next Story




