Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर के अटल घाट, पूजन कर की मां गंगा की आरती #हर_हर_गंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे कानपुर के अटल घाट, पूजन कर की मां गंगा की आरती #हर_हर_गंगे
BY Anonymous31 Jan 2020 8:51 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2020 8:51 AM GMT
कानपुर, । गंगा यात्रा के समापन पर उसका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल घाट पहुंच गए हैं। उन्होंने घाट पर पूजन करने के साथ ही गंगा की आरती भी की। वह यात्रा का स्वागत करने के बाद निषाद पार्क में होने वाली एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य व अन्य मंत्रियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी हैं।
Next Story




