Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर-भक्तिमय गंगा यात्रा का भव्य समापन.... #हर_हर_गंगे

कानपुर-भक्तिमय गंगा यात्रा का भव्य समापन.... #हर_हर_गंगे
X

कानपुर : दो शहरों बिजनौर और बलिया से होकर 31 को महानगर पहुंची गंगा यात्रा का स्वागत, गंगा आरती और गंगा पूजन करने के लिए सीएम योगी कानपुर में अटल घाट पर पहुंच चुके हैं। आरती और पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 11 आचार्यों की टीम वाराणसी से यहां देर शाम आ गई थी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से गंगा यात्रा के दौरान जगह-जगह होने वाली आरती और पूजन के लिए प्रशिक्षित आचार्यों की टीम बना रखी है। इन्हीं के माध्यम से आस्था और अध्यात्म के इस पर्व को पूरा किया जाएगा।

गुरुवार को जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी और क्षेत्रीय पर्यटन विभाग के अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने अटल घाट पहुंचकर आरती और पूजा की तैयारियों का जायजा लिया था। तय किया गया था कि अटल घाट पर सिर्फ 20 मिनट का आयोजन होगा। इसके बाद गंगा बैराज के पास बने निषाद पार्क में जनसभा होगी। डीआईजी अनंत देव तिवारी ने भी अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया था।

कानपुर के अटल घाट पर शुक्रवार को आने वाली गंगा यात्रा के समापन अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों का जमावड़ा रहेगा। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा सरकार से जुड़े करीब आठ मंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक, गंगा विचार मंच के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Next Story
Share it