Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UP : CAA हिंसा में अब तक 1741 आरोपित गिरफ्तार, शरजील से पूछताछ कर सकती यूपी पुलिस

UP : CAA हिंसा में अब तक 1741 आरोपित गिरफ्तार, शरजील से पूछताछ कर सकती यूपी पुलिस
X

लखनऊ, जे । नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश में अब तक 1741 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील को एसटीएफ तीन दिनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ आ रही है। यहां से शरजील को अलीगढ़ ले जाया जाएगा।

सीएए के खिलाफ हिंसा के मामलों में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर नगर, मेरठ समेत 26 जिलों में 434 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 93 मुकदमे मेरठ जोन में तथा 81 मुकदमे आगरा जोन में दर्ज हुए हैं। पुलिस कई और नामजद आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। हिंसा के बाद दूसरे राज्यों में भाग निकले आरोपितों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। यूपी पुलिस अन्य जांच एजेंसियों की मदद से कार्रवाई के कदम लगातार बढ़ा रही है।

Next Story
Share it