Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर NRC. CAA. NPR. को लेकर विरोध जताया

X

चंदौली

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल स्थित राजीव चौराहे पर धरना दिया तथा NRC,CAA NPR को लेकर विरोध जताया। साथ ही भाकपा माले महासचिव अनिल पासवान ने कहां असंवैधानिक तरीके से एक काला कानून जो लागू कर दिया गया है संविधान नागरिकता लोकतंत्र बचाने के लिए आज हम लोग सत्याग्रह पर बैठे हैं और प्रशासन से सत्य के लिए आग्रह कर रहे हैं कि देश की जो मानसिकता है जो हमारा धर्मनिरपेक्ष भारत है जो संविधान का मूल प्रस्तावना है उस हिसाब से देश चले धर्म के आधार पर जो नागरिकता देने की बात है वह गलत है साथ ही बिना प्रशासन के अनुमति के सवाल पर आज हमारे पार्टी की राष्ट्रीय काल है और पूरे देश भर में यह कार्यक्रम हो रहा है आज की जो सत्ता शासन में है यह सत्ता किसी भी जनता को अपनी आवाज कहने के लिए अनुमति नहीं दे रही है इसलिए हम राष्ट्रीय काल के तहत यहां बैठे हैं इसको देखते हुए नगर पुलिस भी मौके पर फोर्स के साथ उन्हें समझाने बुझाने का काम करती दिखी साथ ही बिना अनुमति के आंदोलन करें आंदोलनकारियों को बैठक खत्म करने का आग्रह भी किया कृपया करके आप इस तरीके के कार्यक्रम को बिना अनुमति के नहीं कर सकते जिससे धरने पर बैठे लोगों ने समय से पहले ही धरना खत्म कर दीया


रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it