Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कालेज में स्थापना दिवस की गोल्डन जुबली मनाई गई

शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कालेज में स्थापना दिवस की गोल्डन जुबली मनाई गई
X

मुरादाबाद बिलारी के शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कालेज में स्थापना दिवस की गोल्डन जुबली मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक विधायक डॉ जयपाल सिंह शामिल हुए मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कॉलेज संस्थापक साहू हरसहाय जी, साहू शंकर सहाय जी, साहू प्रेम सहाय जी के चित्रों का अनावरण पर पुष्प अर्पित किए। कॉलेज के अनुशासन, परीक्षा परिणाम और बालिकाओं की प्रस्तुतियों मुक्त कंठ से प्रशंसा की। एमएलसी ने अपने स्तर से कालेज के उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। प्रबंधन द्वारा उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गाइड टीम में उनके कालेज में आते ही विशेष अंदाज में स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालिकाओं ने शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दीं अभिभावकों के अलावा साहू परिवार के सभी सदस्य और गणमान्य लोग गोल्डन जुबली में शामिल हुए। सभी ने कॉलेज संस्थापक पाकुर हरसहाय जी को साधुवाद दिया कि उनके द्वारा 1970 में बालिका शिक्षा के लिए लगाया गया तो था आज वटवृक्ष बन चुका है बालिका शिक्षा के क्षेत्र में इसका कोई सानी नहीं है। कृषि के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित साहू सुशील सहाय जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधक साहिन बीना सहाय, प्रधानाचार्य मृदुला दीक्षित, उप प्रबंधक साहू सुनील सहाय आदि ने संबोधन दिया। कुमार तनय वैश्य महासभा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार गुप्ता, एसबीएस स्कूल के प्रबंधक साहू राजीव सहाय, सिल्वर और अकादमी के अध्यक्ष साहू हेमंत सहाय, साहू समीर सहाय, दीप्ति सहाय, अनुराग अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रेम सहाय गुप्ता, डॉ एम डी भारद्वाज, डॉ विजय शर्मा, डॉ तिलक राज़ आहूजा, डॉ विश्वास शर्मा, नरेश गुप्ता श्रीकांत गुप्ता, शकील अहमद साबरी, शीतांशु दीक्षित, राबिया अकबर, साधना सहाय, आशा सहाय, कमाल अकबर, आसिफ कमल, शिशुपाल सिंह यादव, राजीव कुमार शर्मा, महेश गुप्ता, राकेश जैन, दिनेश प्रजापति, चौधरी राम कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मिथिलेश कुमार आदि ने मालेगांव का उत्साह बढ़ाया। सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।....

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it