Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवा ही देश को आगे बढ़ाता है, माता पिता के सपने को साकार करता है : डॉ संग्राम यादव

X

आजमगढ़

मां इसमती देवी महिला महाविद्यालय बिजरवा बनकट के प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी।

इस मौके पर अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहाकि छात्र छात्राओं के लिए बसंत पंचमी पर्व एक खास दिन है। युवा ही देश को आगे बढ़ाता है और अपने माता पिता के सपने को साकार करता है। अभिभावक परिश्रम कर आप लोगां को शिक्षित करने के लिए स्कूल व कालेज भेजते है। छात्र-छात्राओं को खूब पढ़ने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। इस दौरान डीएलएड (बीटीसी) की प्रशिक्षुओं ने "बेटी बचाओ बेटा पढ़ाओं" कार्यक्रम पर एक नाट्य प्रस्तुत किया। जिस पर उपस्थित जनों पर कार्यक्रम की खूब सराहना की। इस मौके पर प्रबन्धक सुधाकर उपाध्याय, एकलाख अहमद, उमाशंकर यादव, उमेश यादव, डीपी यादव, पंकज उपाध्याय, विनय उपाध्याय सहित महाविद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।


रिपोट :- राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it