Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युग ऋषि के आध्यात्मिक जन्मदिन एवं वसंत पर्व पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

युग ऋषि के आध्यात्मिक जन्मदिन एवं वसंत पर्व पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
X

वाराणसी

आज दिनांक 30-01-2020 दिन बृहस्पतिवार को युग ऋषि पंड़ित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्मदिन एवं बसन्त पर्व गायत्री शक्तिपीठ दानूपुर , बड़ा लालपुर वाराणसी के प्रांगण में पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। गायत्री साधक सूर्य की प्रथम किरन के साथ पीले वस्त्रों में रंगे एक नये उमंग एवं उल्लास के साथ युग ऋषि के आध्यात्मिक जन्मदिन मनाने को आतुर दिखे । गायत्री शक्तिपीठ दानूपुर वाराणसी के संस्कारशाला में ओम प्रकाश दुबे ने आचार्य पद पर बैठ कर युग ऋषि के सूक्ष्म संरक्षण में विविध संस्कार कराया , जिसके तहत 43 लोगों ने दीक्षा संस्कार , 6 लोगों का यज्ञोपवीत संस्कार, 14 बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार एवं 2 महिलाओ का पून्सवन संस्कार से संस्कारित कराया। इसी कड़ी में गायत्री तीर्थ शांति कुञ्ज हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे विश्व स्तरीय 40 दिवसीय सवा लाख गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान में दानू पुर शक्तिपीठ में 85 साधकों ने भी संकल्प लिया ।

अग्रेतर क्रम में यज्ञशाला में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में साधकों ने आहुतियां अग्निहोत्र किया । आचार्य पद पर आध्यात्मिक संदेशवाहक श्री अनिलेश तिवारी ने नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूरे गायत्री विधि विधान से संपन्न कराया । महायज्ञ में सबके सद्बुद्धि एवं उज्जवल भविष्य हेतू कामना के साथ -साथ विश्व में अमन एवं शांति के लिये प्रार्थना किया गया । अंत में परम पूज्य गुरुदेव, माता भगवती देवी एवं माँ गायत्री की भव्य आरती उतरी गयी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनंजय सिंह , वित्त नियंत्रक, ग्रमीण वित्त नियन्त्रण विभाग उत्तर प्रदेश रहे । कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री गंगाधर उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप श्री अवधेश गुप्ता , श्यामा नन्द सिंह, कैलाश पति मौर्या , अशोक सिंह , आर. एन. यादव, अनिल पाण्डेय, अवधेश सिंह, श्रीमती लाल मनी सिंह, पुष्पा जी राज, लक्ष्मी सिंह, निर्मला सिंह अजय लक्ष्मी ,इंदु, संगीता सिंह राधिका मौर्य एवं दुर्गावती देवी आदि ने यज्ञ संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

दूसरी ओर काशी विद्यापीठ ब्लाक कार्यालय में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ युग ऋषि का आध्यात्मिक जन्मदिन एवं बसन्त पर्व पूरी श्रध्दा एवं उल्लास से मनाया गया । आचार्य पद पर गायत्री परिवार ट्रस्ट काशी के प्रमुख ट्रस्टी श्री नगीना कुमार ने गायत्री यज्ञ संपन्न कराया। संचालन बाल संस्कार शाला संचालक श्री कृष्ण कुमार बिंद ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री बेचू लाल ने किया। सवा लाख जप अनुष्ठान हेतु 59 लोगों ने संकल्प लिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it