बसंत पंचमी पर बाजारों में धूम मचा रही है 'मोदी पतंग'

मेरठ. बसंत पंचमी के अवसर पर आजकल आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें नजर आ रही हैं. एक से बढ़कर एक निराली पतंगें आकाश में बस देखते ही बनती हैं. आपने पतंग पर किसी राजनेता की तस्वीर शायद ही इससे पहले कभी देखी हो, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना प्यार लोग पतंगों के माध्यम से भी जाहिर कर रहे हैं. मोदी पतंगों को खरीदने के लिए दुकानों में पतंगबाजों का तांता लगा हुआ है.
मोदी पतंग की सबसे ज्यादा डिमांड
बसंत के अवसर पर लोग अपनी खुशी का इजहार पतंग उड़ाकर भी करते हैं, लेकिन ढेरों पतंगों के बीच मेरठ सहित प्रदेश के कई शहरों की दुकानों पर मिल रही एक निराली पतंग लोगों के बीच खासा आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. हम बात कर रहे हैं मोदी पतंग की. मोदी की तस्वीर छपी हुई पतंग को सभी पसंद कर रहे हैं. कुछ बुजुर्गों से जब हमने पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी राजनेता की तस्वीर वाली पतंग देखी है, तो हमें जवाब मिला कि इतने बसंत वो खुद देख चुके हैं, लेकिन आज तक किसी राजनेता की तस्वीर वाली पतंग नहीं देखी है. लोगों का कहना है कि ऐसा पहला वाक्या है जब पतंगों की दुनिया में भी किसी राजनेता का जलवा है.
दुकानों पर 20 रुपए में मिल रही पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई इस पतंग में भारत माता की जय लिखा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विक्ट्री साइन (Victory Sign) दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पतंग की एक और खास बात इस पर बना हुआ भारत का नक्शा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर मोदी पतंग की सबसे ज्यादा डिमांड है. यही नहीं मोदी पतंग के साथ तिरंगा पतंगों की भी खूब डिमांड है. यानि कह सकते हैं कि बसंत पंचमी के अवसर पर इस बार देशभक्ति का रंग आकाश में भी देखा जा रहा है.




