Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएए और एनआरसी के विरोध में कुंडा में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया हमला, दो सिपाही घायल

सीएए और एनआरसी के विरोध में कुंडा में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया हमला, दो सिपाही घायल
X

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में बुधवार को प्रतापगढ़ के कुंडा में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हुए। प्रतापगढ़ के कुंडा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे दो सिपाही जख्मी हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। बवाल करने में पुलिस ने पांच नाबालिग समेत 34 लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घंटे भर जाम लगा रहा।

कुंडा में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था। दोपहर करीब 12 बजे सरयू नगर से बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की शुरू हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच से किसी ने एक सिपाही पर डंडे से हमला कर दिया, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए नारेबाजी कर रहे लोगों को दौड़ा लिया।

प्रदर्शनकारी भागकर गलियों में घुस गए और वहां से ईंट-पत्थर चलाने लगे। राहगीरों के साथ ही दुकानदारों में भगदड़ मच गई। पथराव के दौरान कुंडा कोतवाली के सिपाही बृजेश चौहान और अजीत घायल हो गए। इस पर पुलिस ने फिर से प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया। चौराहे से भागकर प्रदर्शनकारी तिलौरी मोड़ पर इकट्ठा होने लगे।

इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने वहां भी पहुंचकर उन्हें दौड़ाया। इसके साथ ही मौके पर मिले 34 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सूचना पर हथिगवां, मानिकपुर सहित जिले की भारी फोर्स कुंडा पहुंच गई। देर शाम तक पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।

Next Story
Share it