Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सांड़ों को पकड़ने के लिए इंजीनियरों को लगा दिया

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सांड़ों को पकड़ने के लिए इंजीनियरों को लगा दिया
X

आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा मंत्री ने सांड़ों को पकड़ने के लिए उनके पीछे इंजीनियरों को लगा दिया है, मंत्रियों के शिक्षा के स्तर पर निशाना साधा। कहा अंग्रेज एओ ह्यूम तक ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाया लेकिन अब सरकार एकदम उलट है। डायल 100 को 112 करने पर पूछा कि क्या टायर बदल दिए कि गाड़ी, कुछ नहीं केवल स्टीकर लगा दिया गया। कहा समाजवादियों से इन्हें चिढ़ है। सपा सरकार ने 2 साल में एक्सप्रेस वे दे दिया था लेकिन ये 3 साल से बैठे हैं लेकिन नहीं बना पाए, जनता ने जीता दिया इन्हें ये केवल साम्प्रदायिकता की राजनीति करते हैं, आने वाले चुनाव में बीजेपी वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया। अखिलेश ने कहा हिन्दू, मुसलमानों ने सब मिलकर देश आजाद कराया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव आजमगढ़ में पूर्व गन्ना शोध परिषद उप्र के चेयरमैन रहे स्व रामकृष्ण यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक आवास पर पहुंचे थे। फूलपुर तहसील क्षेत्र के आँधीपुर गांव पहुँच उन्होंने सपा नेता स्व रामकृष्ण यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बधाया। वहीं अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के घर जाकर परिजनों से मिलकर हाल चाल पूछा। पत्रकार वार्ता में कहा कि नौजवानों को नौकरी न देना पड़े, विकास पर बहस न हो, बेरोजगारी पर बहस न हो, नोटबन्दी पर बहस से बचने के लिए सरकार एनआरसी लेकर आई है। सांसदो विधायकों सहित तमाम ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान सरकार के खिलाफ जम कर बरसे और वादा खिलाफी की बात करते हुए बीजेपी पर कहा कि अस्तित्व गाय से शुरू होती है गाय पर ही समाप्त होती है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it