Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांसद ने जिले के लिए मांगा विंध्य विश्वविद्यालय , मुख्यमंत्री ने जिक्र करना मुनासिब नही समझा

सांसद ने जिले के लिए मांगा विंध्य विश्वविद्यालय , मुख्यमंत्री ने जिक्र करना मुनासिब नही समझा
X

मिर्जापुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब 12 बजे मिर्जापुर पहुंचे, जहां विंध्यवासिनी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह जीआईसी के मैदान में गंगा यात्रा कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे गंगा यात्रा भी दोपहर एक बजे के करीब मिर्जापुर पहुची।

दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विंध्य कॉरिडोर सहित दो और मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक किया इस दौरान उन्होंने अमरावती चौराहे पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और भरुहना में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके बाद सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीआईसी के प्रांगण में पहुंचे वहां पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने समर्थकों के साथ योगी आदित्यनाथ का माल्यार्पण कर किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सालों तक सपा और बसपा ने प्रदेश को जमकर लूटपाट किया है। एक ही परिवार के लोगो ने प्रदेश की जनता को जमकर लूटा है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से अच्छे दिन देखने को मिल रहा हैं। गंगा में पहले इतनी गंदगी होती थी लेकिन आज गंगा एकदम स्वच्छ और निर्मल हो गई है हमने गंगा सफाई के लिए नमामि गंगे जैसा विभाग ही बना दिया है।

मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास का कार्य किया है जनपद में नौवी दफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर धन्यवाद करती हूँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंडलो का सबसे पिछड़ा मंडल मिर्जापुर है। जहां पर कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते है कि मुख्यमंत्री जिले को एक विश्वविद्यालय सौगात के रूप में देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया था उस समय जब वाराणसी आए तो उन्होंने बोला था मुझे मां गंगा ने बुलाया था इसलिए मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया हूँ। गंगा को कानपुर में सबसे मैली कर दिए थे। लेकिन कानपुर में गंगा को इतना अविरल बना दिया गया है कि प्रयागराज संगम में लोगों ने स्नान बहुत सुगमता से किया । कानपुर में गंगा में बनने वाले सीवरों को बंद करा दिया गया है। जिससे गंगा का पानी निर्मल हो गया है। इस जिले में सालों से लंबित बाणसागर परियोजना भाजपा की हमारी सरकार ने सन 2018 में राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया। विंध्याचल कारी डोर के लिए दुनिया का सबसे अच्छा तीर्थ स्थल साबित होगा जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को सपा बसपा ने सबसे मैली गंगा को कर दिया था भ्रष्टाचार में डूबी पूर्ववत सरकार ने प्रदेश की जनता को खूब लूटा खसोटा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुप्रिया पटेल के विश्वद्यालय की मांग पर जवाब देना मुनासिफ नही समझा ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ,नीलकंठ तिवारी, ऊर्जा राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल, दारा सिंह चौहान ,राजेंद्र प्रसाद मोती सिंह ,आदि उपस्थित रहे।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Next Story
Share it