अभिज्ञान डेवलपर को हराकर दिल्ली ने फाइनल जीता

वाराणसी/पिंडरा
फूलपुर में चल रही अंतरराज्यीय जनसहभागिता सेवा समिति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिल्ली एकादश ने अभिज्ञान डेवलपर वाराणसी को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। अभिज्ञान डेवलपर एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर के मैच में रवि सिंह के 51 रन और आशीष सिंह के 32 रन के मदद से 8 विकेट खोकर 170 रन बनाया।
जबाव में उतरी दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवर में यशवंत के 62 रन और राजकुमार के 62 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से पा लिया। दिल्ली 04 विकेट से फाइनल मैच जीतकर ट्राफी को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली के राजकुमार को मैन ऑफ़ मैच (62रन व् 2 विकेट ) व अभिज्ञान डेवलपर वाराणसी के बंटी साहनी को मैन ऑफ द सीरीज मिला। विजेता टीम को 31 हजार नगद व उपविजेता को 21 हजार नगद के साथ ढेर सारे पुररस्कार दिए गए।अपना दल के प्रदेश सचिव सुनील पटेल व दिव्यांग शमशेर अली ने विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दिया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सुल्तान अली ने दी।अंपायर मकसूद आलम,किशन सेठ रहे। कॉमेंटेटर हैप्पी व धनञ्जय सिंह तथा स्कोरर अजय सेठ रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




