शिक्षण संस्थानों में हुआ सरस्वती पूजन
BY Anonymous29 Jan 2020 2:17 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2020 2:17 PM GMT
वाराणसी/पिंडरा
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों में बुधवार को ही बसन्त पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
करखियाव स्थित चम्पा देवी महाविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान छात्र छत्राओ ने माँ सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया। इस दौरान सरस्वती मा की वंदना की। कथौली स्थित शारदा महिला महाविद्यालय , पिंडरा स्थित महारानी गुलाब कुँवरि महिला डिग्री कॉलेज, शिव कुमारी इंटर कालेज व सी डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओ ने रंगोली बनाई और एक दूसरे को बसन्त की शुभकामनाएं दी। इस अवसर डॉ छाया पाठक, डॉ सीमा पाठक, डॉ विजया मिश्र समेत अनेक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी
Next Story




