बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कॉलेज प्रांगण में हवन का आयोजन
BY Anonymous29 Jan 2020 12:59 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2020 12:59 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योंडारा में प्रति वर्ष की भांति बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कॉलेज प्रांगण में हवन का आयोजन हुआ हवन को पुजारी श्री मोहनलाल शास्त्री जी द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया जिसमें मुख्य यजमान कालेज के शिक्षक दीपक कुमार शर्मा रहे और सभी शिक्षकों ने यज्ञ में आहुतियां दी इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की हवन में कालेज के प्रधानाचार्य श्रीनिवास शर्मा जी ,राजीव कुमार शर्मा रमेश शिरोटीय प्रभाकर शर्मा कोमलराम महेंद्र कुमार चौधरी लक्ष्मीकांत बलवंत सिंह हरिशंकर शर्मा मनमोहन कौशिक संजीव कुमार सिंह सुमित कुमार यादव ममता रानी मिथलेश शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों ने हवन में आहुति दी..
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




