तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पूर्व विधायक को 10 साल की कैद
BY Anonymous29 Jan 2020 11:54 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2020 11:54 AM GMT
फिरोजाबाद के पूर्व विधायक एवं प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है सपा से विधायक रह चुके अज़ीम भाई पर एक प्रदर्शन के दौरान तोड़ फोड़ और बस जलाए जाने का आरोप था ।अजीम भाई उस समय सपा के जिलाध्यक्ष थे ।इसी घटना में अदालत ने सपा नेता संजय यादव को बरी कर दिया है ।
Next Story




