Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तहसीलदार ने परिषदीय विद्यालय का औचक किया निरीक्षण

तहसीलदार ने परिषदीय विद्यालय का औचक किया निरीक्षण
X

बिलारी। तहसीलदार प्रभा सिंह व राजस्व टीम ने क्षेत्र के गांव बगपुरा में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं को भी देखा। मिड-डे-मील को चखकर देखा। जहां मानक के मुताबिक मिड डे मील बना हुआ पाया तो तहसीलदार प्रभा सिंह इससे संतुष्ट दिखाई दी। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया गया।

बुधवार को तहसीलदार प्रभा सिंह राजस्व निरीक्षक सैय्यद मोहम्मद अहमद के साथ में बगपुरा के परिषदीय विद्यालय में पहुंची। जहां सबसे पहले मिड डे मील को चखा। मिड डे मील में मीनू के मुताबिक तहरी बनना था। लिहाजा तहरी बनी थी। जिसे तहसीलदार प्रभा सिंह ने खुद चखकर देखा।मानक के मुताबिक तहरी पाए जाने पर संतुष्टि जताई। हेड मास्टर ने शिकायत की कि स्कूल की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।इसको लेकर तुरंत जेसीबी बुलाकर अवैध कब्जे को हटाया गया। इसके साथ ही स्कूल में उपस्थिति रजिस्टर के अलावा स्कूल की व्यवस्थाओं को भी देखा। छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब भी किए।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it